The bitter fight for the elections in Bengal has reached the sweet shops with popular retailers in the state churning out new delicacies, capturing the mood of the season- 'Khela Hobe' vs 'Jai Shri Ram'.<br /><br />बंगाल की सियासी घमासान का असर बंगाल की प्रसिद्ध मिठाइयों पर भी दिखने लगा है. चुनावी नारे और पार्टियों के झंडे वाले मिठाईयों कोलकाता के दुकानों में दिखनी लगी हैं. कोई की कई मिठाई दुकानों में खेला होबे और जय श्री राम जैसे नारे लिखी मिठाइयों की बिक्री की जा रही हैं. कोलकाता के स्वीट्स निर्माता बलराम मलिक राधारमण मलिक ने खास संदेश मिठाई तैयार की है जिस पर दोनों नारे लिखे हुए हैं. इसके साथ ही मिठाइयों में मोदी संदेश और दीदी संदेश भी शामिल हैं. इन मिठाइयों की काफी मांग है और ये काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. <br /><br />#WestBengalElection #PoliticalSloganSweets #OneindiaHindi